Friday, February 12, 2010

एक करवट और


उसकी बेचैनी औंधे गिरे भृंग की तरह थी जो सिर्फ एक जीवनदायी करवट चाहता था.एक अर्ध-घूर्णन. फिर सब कुछ ठीक हो जाएगा.या कम से कम ऐसी उम्मीद की जा सकती थी. उल्टा पड़ा कीड़ा जैसे अनंत शून्य में अपनी आठों टांगों की बेहाल हरकतों में कोई खुरदरा आधार ढूंढता है. एक मचल मची थी भीतर. एक गहरा गड्ढा जो हर अस्तित्व को नश्वरता में धकेलता था. उसी गड्ढे में तेज़ी से गिरा जा रहा था वो. समय का सूक्ष्मांश ही था उसके पास जो उसकी बेचैनी की रील को चलाए जा रहा था.


ये सीधा सादा मृत्यु बोध नहीं था बल्कि उससे भी ज्यादा गहरा ज्यादा अँधेरा था.एक बेचैनी जिसमें बाज़ी के ख़त्म होने की घोषणा नहीं हुई थी. कंधे चित्त थे पर रैफरी उसकी बेचैनी से तय नहीं कर पा रहा था और फैसला करने में अभी तकनीकी अवकाश बीच में था. एक पलटी से वो फिर गेम में आ सकता था.


असल में उसकी तमाम यांत्रिक क्रियाएं शरीर की खुद को बनाए रखने की चेष्टाओं जैसी थीं. उसका दिमाग लेकिन संभावित बचाव की सूरत में फिर से रोजमर्रापन में झोंके जाने की अनिवार्यताओं से जंग लड़ रहा था.करवट बदलने के बाद भी फौरी तौर पर उसे एक लगभग निर्वात चाहिए. निशब्द. बाहर के इस भीषण शोर में 'सटल' स्पंदन को महसूस किये जाने लायक. संवेदी तंतुओं के सिरों को फिर से जो आवेश ग्राही बना सके.एक ऐसी अवस्था चाहिए थी उसे एक बार की कि जिसमें चेतना एक बेहद हल्की दीप्ति में ही हो.
बस पाँव के अंगूठों के पोर पर ही हो महसूस करने जैसा कुछ.


जीवन की करवट में लौटने पर दुनिया में जाने से पहले सब कुछ शून्य से प्रारंभ चाहता था वो.
पर उसका शरीर अब भी तड़प से भरा था.


( photo courtesy - dariuszka )

23 comments:

  1. उल्टा पड़ा कीड़ा जैसे अनंत शून्य में अपनी आठों टांगों की बेहाल हरकतों में कोई खुरदरा आधार ढूंढता है. एक मचल मची थी भीतर.


    बहुत सही पंक्तियाँ हैं..... यह पंक्ति मेरे ज़ेहन में बैठ गई है.... द्वन्द को यह पंक्ति बहुत अच्छे से चित्रित करती है.....


    बहुत अच्छी लगी यह पोस्ट....

    ReplyDelete
  2. भीतर की जद्दो-जहद और पीड़ा को क्या शब्द दिए हैं ... गूंजती है यहीं -कहीं आस - पास ..

    ReplyDelete
  3. सुंदर प्रस्तुती।

    ReplyDelete
  4. महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
    बहुत बढ़िया लगा ! बधाई!

    ReplyDelete
  5. ''जीवन की करवट में लौटने पर दुनिया में जाने से पहले सब कुछ शून्य से प्रारंभ चाहता था वो.
    पर उसका शरीर अब भी तड़प से भरा था.''

    खोयाहुआ पाने के कशिश भरी तड़प की अभिव्यक्ति..विचारों में सब कुछ उथल पुथल कर देती है.

    ''ये सीधा सादा मृत्यु बोध नहीं था बल्कि उससे भी ज्यादा गहरा ज्यादा अँधेरा था.एक बेचैनी जिसमें बाज़ी के ख़त्म होने की घोषणा नहीं हुई थी. कंधे चित्त थे पर रैफरी उसकी बेचैनी से तय नहीं कर पा रहा था और फैसला करने में अभी तकनीकी अवकाश बीच में था. ''

    इन पंक्तियों को महसूस किया जा सकता है...
    ''उसकी बेचैनी औंधे गिरे भृंग की तरह थी जो सिर्फ एक जीवनदायी करवट चाहता था.एक अर्ध-घूर्णन. फिर सब कुछ ठीक हो जाएगा.''

    एक अलग और ख़ास अंदाज....अभिव्यक्ति का..जो संजय ही लिख सकता है...एक भाव की पूर्ण अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  6. जब हम उस कोशिश को शब्दों के माध्यम से साकार कर पाते हैं तो एक हल्का सुकूँ निश्चय ही कहीं अपने पैर पसारने लगता है....

    ReplyDelete
  7. रचना में लोकरंजन को होना मैं एक अनिवार्य तत्व मानता हूँ.
    आपने एक पंच से उसे पूरा कर दिया है. "एक पलटी से वो फिर गेम में आ सकता था."

    हर एक पंक्ति में वही आकर्षण है जो संजय व्यास की सुन्दरता में हुआ करता है. शब्दों का सलीके से और प्रभावी उपयोग उन्हें चमत्कृत कर देने वाली आभा देता है.

    ReplyDelete
  8. मैं यहाँ कहना चाहता हूँ कि संजय जी जब लिखते हैं तो लिखने की प्रक्रिया, ध्यान से गुजरने की प्रक्रिया होती होगी, तभी पाठक ध्यान में गया हुआ महसूस करता है

    ReplyDelete
  9. इतना तनाव ! मैं तो नहीं सह सकता. सच मे संजय तुम कोई योगी हो.

    ReplyDelete
  10. अभी अभिभूत हूँ....पहली हाजिरी मान लो ....असल कमेन्ट दूसरी हाजिरी पर .....-अनुराग

    ReplyDelete
  11. ओम जी से सहमत हूँ । प्रविष्टियों से गुजरना ध्यान की प्रक्रिया से गुजरना है ।
    एकदम से आचारनिष्ट यति-सी लेखनी, पर एक विचित्र-सी सुगंध से भरी हुई । निःशंक होकर समाया जा सकता है इस लेखनी की कान्ति में ।

    ’नाच’ पढ़ने की सिफारिश कईयों से कर चुका हूँ । उसमें यह ’करवट’ भी जोड़नी होगी ।

    ReplyDelete
  12. पढ़ के एक ही बार में लिखते नहीं बनता..
    मृत्यु बोधसे कही ज्यादा बेचैनी..
    ऐसे जैसे जीवन और मरण के बाज़ी लगी हो.
    जैसे कोई पतली से रस्सी पे चल रहा हो और देखने वालो के साँस अटक जाये.
    इतनी बेचैनी..नजर एक पल भी रस्सी से और पैरो से हटने न पाए ..
    दिमाग शून्य हो जाना चाहता है..

    ReplyDelete
  13. विषय एक दर्दनाक सपने की तरह - विवरण महाकवियों जैसा विस्तृत. बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  14. स्केच खीचने की पटकथा तैयार है ... और दिमाग में खाका भी खीच चूका है... किन्तु अपने बूते से बाहर बात यह है कि हम तस्वीर के साथ भाव नहीं जोड़ सकेंगे... ओम आर्य के कमेन्ट बिलकुल सटीक.... आपका लिखा एकदम निशाने पर लगता है.

    शब्दवेधी, ... नाम तो सुना होगा आपने ?vv

    ReplyDelete
  15. सिर्फ एक जीवनदायी करवट............बेचैनी की रील ................फैसला करने में अभी तकनीकी अवकाश

    ये कुछ मोती है जो दोबारा आकर समेटे है ........

    संजय गजब है यार !!

    ReplyDelete
  16. डांसर...

    फोटोग्राफर...

    और अब

    रेसलर....!

    आह, कितने और तीर हैं इस तरकश में।

    ये महज ट्रायोलाजी तक ही सीमित नहीं रहेगी ना? कभी एक सोल्जर को भी देखने की तमन्ना है इस अलौकिक लेखनी से।

    ReplyDelete
  17. आपकी पोस्ट अगर सरसरी तरीके से पढ़ी जाए तो बहुत कुछ समझना छूट जाता है।

    ReplyDelete
  18. बहुत सुंदर लेखन। जीवन के लिए छटपटाहट को इस से अधिक सुंदर रीति से व्यक्त नहीं किया जा सकता।

    ReplyDelete
  19. Jiwan की करवट में लौटने पर दुनिया में जाने से पहले सब कुछ शून्य से प्रारंभ चाहता था वो.
    पर उसका शरीर अब भी तड़प से भरा था.
    Jindagi ki jadojahad ka sundar chitran kiya hai aapne.
    Bahut badhai

    ReplyDelete
  20. उल्टा पड़ा कीड़ा जैसे अनंत शून्य में अपनी आठों टांगों की बेहाल हरकतों में कोई खुरदरा आधार ढूंढता है. एक मचल मची थी भीतर.
    ये सीधा सादा मृत्यु बोध नहीं था बल्कि उससे भी ज्यादा गहरा ज्यादा अँधेरा था |

    मन की इस स्थिति की इससे बेहतर व्यक्त भी नहीं किया जा सकता है |

    ReplyDelete
  21. पहली बार आप का लिखा पढ़ा .
    गद्ध और पद्ध दोनों में बराबर महारत हासिल है.
    वेदना /संवेदनाओं की गहन अनुभूति पढने को मिली.
    आभार.

    ReplyDelete
  22. बहुत कम शब्दों में आपने सब कुछ कह दिया. इंसान की छटपटाहट कब आखिरी हो जाए, पता नहीं.

    कुछ सीखने को मिला.

    रिगार्ड्स,
    मनोज खत्री

    ReplyDelete